मध्यप्रदेश में 1 जून से अनलॉक, सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी; शादियों को भी शर्तों से साथ इजाजत

 Madhya Pradesh Unlock Update: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने भी Lockdown यानी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में ढील देने का फैसला लिया है.

Madhya Pradesh Unlock Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लगे लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियों की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. रोजाना 4 लाख पार कर चुका आंकड़ा अब 2 लाख के आसपास है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए कई राज्यों में 1 जून से पाबंदियों में ढील का भी ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने भी Lockdown यानी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में ढील देने का फैसला लिया है. यह ढील उन जिलों में ही दी जाएगी, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार ट्वीट कर यह जानकारी दी. कैबिनेट मंत्रियों की एक मीटिंग में सूबे में कारोबारी गतिविधियों को भी एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया. नरोत्तम मिश्रा ने 1 जून से दी जाने वाली राहतों का ऐलान करते हुए कहा- निर्माण कार्य और अन्य कारोबारी गतिविधियों को 1 जून से शुरू किया जाएगा. वहीं, सरकारी दफ्तरों को भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोला जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि, प्रदेश में 1 जून से अनलॉक के लिए मंत्री समूह की बैठक में प्रस्तावित गाइड लाइन तय की गई है. जिसमें शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों को अनुमति रहेगी. कुछ शर्तों के साथ आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 31 मई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा. यही नहीं शादी में आने वाले सभी अतिथियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी होगा.

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मंदिरों, मस्जिदों समेत सभी धार्मिक स्थलों को भी खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि एक समय में परिसर में सिर्फ दो लोगों की ही मौजूदगी रहेगी. राज्य में फिलहाल सार्वजनिक गतिविधियों पर पाबंदी जारी रहेगी.