विदिशा: कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में आज जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संवर्द्वन परिषद के अंतर्गत गठित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिले की पुरासम्पदा का रखरखाव बेहतर हो साथ ही संग्रहित की गई पुरासम्पदा प्रतिमाओं के अलावा अन्य प्राकृतिक स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिले में अनेक ऐतिहासिक पुरासम्पदा प्राप्त हुई है जो स्मारको के रूप में संकलित है। इन स्थलों तक पर्यटक पहुंचे उन्हें आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कते ना आए साथ ही पर्यटकों को गाइड उपलब्ध हो इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो इत्यादि की पूर्ति के लिए उक्त बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने समिति की बैठक ऐजेण्डा बिन्दु पर बिन्दुवार चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से जिले में बिखरी पुरासम्पदा प्रतिमाओ को संकलित करने के लिए किए जाने वाले प्रबंध, पुरातात्विक स्मारकों को अतिक्रमण मुक्त कराना, उदयगिरी, बडोह पठारी, उदयपुर तथा ग्यारसपुर में स्थानीय गाइड की व्यवस्था के अलावा स्वल्पाहार, डे-बोर्डिंग, प्रसाधन केन्द्र विकसित करना तथा आवश्यकतानुसार तडित चालक लगवाना, लाईटिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना इत्यादि शामिल है।
उक्त बैठक में पर्यटक स्थलों में हैरीटेज वॉक का आयोजन करने हेतु उदयगिरी, उदयपुर, बडोह पठारी रामगढ, एवं ग्यारसपुर के पर्यटक चिन्हित किए गए है। गडरमल मंदिर बडोह तक पहुंच मार्ग का निर्माण, शैलाश्रय स्थल अहमदपुर (बिलोरी) को विकसित करना एवं शैलाश्रयों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्ययोजना, चितौरिया विदिशा में प्रतिमाओं के देखरेख की व्यवस्था करना। कागपुर के स्थल का विकास, जिले में टूरिस्ट सर्किट विकसित कर शुल्क आधारित प्रति रविवार प्रातः आठ बजे से मिनीबस, बस से स्थानीय पर्यटकों के भ्रमण की कार्ययोजना, जिले में पर्यटन स्थलों पर समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटन को प्रोत्साहित करना, प्रचार-प्रसार के लिए पेम्पलेट प्रिन्ट कर विभिन्न होटलों (सांची, भोपाल, विदिशा) में रखवाया जाना। स्थलों की डाक्यूमेंट्री तैयार करना तथा फोटो गैलरी का निर्माण करने पर विचार विमर्श किए गए है।
कलेक्ट्रेट के नवीन बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा समिति के सदस्य सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा के अलावा जनपदो के सीईओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के अलावा श्री अतुल शाह, समिति के अन्य सदस्यगण तथा भारतीय पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षक श्री संदीप मेहतो के अलावा म्यूजियमे प्रभारी अधिकारी श्री अहमद अली मौजूद रहें।
संपादक आदर्श तिवारी