उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

 विदिशा: ग्यारसपुर विकासखण्ड में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय खरे ने भ्रमण कर जायजा लिया है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र खिरियाजागीर से संवंद्ध केन्द्र मोहम्मदगढ, हैदरगढ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारी प्राप्त की। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।


 सीएमएचओ डॉ खरे ने स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित साफ सफाई पर विशेष बल देते हुए औषधियों के रखरखाव के प्रबंधो के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को कायाकल्प के तहत मिलने वाली राशि का सदुपयोग कर सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं ताकि मरीजो को उपचार के दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्राप्त हो सकें।



    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर में गर्भवती माताओं एवं बच्चो के पंजीयन, टीकाकरण, मिलने वाली जननी सुरक्षा योजना से लाभांवित के अलावा प्रसृति सहायता योजना तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई हैं उन्होंने बीएमओ डॉ कल्वे अब्बास जैदी को निर्देश दिए है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि आमजन छोटी-छोटी बीमारियो के उपचार हेतु जिला मुख्यालय की ओर अग्रसर ना हो। सीएमएचओे डॉ खरे ने  कोविड 19 टीकाकरण, एनआरसी में भर्ती बच्चों के अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन लक्ष्यो की प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान डीपीएम श्री आसुतोष घुटे, डीसीएम डॉ राकेश पंथी के अलावा डॉ भूपेन्द्र सिंह चौहान साथ मौजूद रहें।

संपादक आदर्श तिवारी